राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। वार्डवासियों की समस्या का निराकरण वार्ड में ही करने जनसमस्या निवारण शिविर वार्डों में लगातार जारी है। गुरुवार को सिविल लाईन स्थित आम्बेडकर भवन में वार्ड नं. 16, 17 व 18 के लिए आयोजित शिविर में मांग के 67 एवं शिकायत के 3 कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 7 आवेदन का शिविर में ही निराकरण किया गया तथा 8 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए।
आम्बेडकर भवन सिविल लाईन में वार्ड नं. 16,17 व 18 के लिए आयोजित शिविर में 70 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें जल विभाग के पाईप लाईन विस्तार के लिए 3 प्रकरण आवेदन, राशन कार्ड के लिए 7 आवेदन में 3 नाम जोडने, 3 नए राशन कार्ड बनाने व 1 एपीएल से बीपीएल कार्ड बनाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार स्वयं की भूमि में आवास निर्माण के लिए 32, पट्टा वितरण के लिए 4, तुलसीपुर में नाली सफाई के 1, तुलसीपुर के खंभों में लाईट लगाने 3, शहरी आजीविका मिशन के तहत 10 हजार रूपए ऋण के लिए 1, महिला बाल विकास संबंधी 2 आवेदन प्राप्त हुए तथा नाली व सडक निर्माण की मांग के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा श्रमिक कार्ड पंजीयन 3, आधार कार्ड पंजीयन 2 तथा आयुष्मान कार्ड के 2 प्रकरणों का शिविर में ही निराकरण किया गया तथा मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से 8 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में शिविर प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मोबिन अली सहित भूपेन्द्र वाडेकर, प्रणय मेश्राम, अनूप पांडे के अलावा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।