राजनांदगांव

भाभी राखी की बाजार में मांग रक्षाबंधन के लिए सजा बाजार
02-Aug-2024 2:10 PM
भाभी राखी की बाजार में मांग रक्षाबंधन के लिए सजा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अगस्त। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के लिए बाजार सजकर तैयार हो गया है। आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। रंग-बिरंगी राखियों के बीच बाजार में भाभी राखी भी बिक्री के लिए पहुंच गई है। यह राखी काफी महंगी है।

100 रुपए प्रति नग की कीमत वाली इस राखी कोविशेष रूप से तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि भाभियों को ननंद राखी बांधेंगी, इसलिए इसे भाभी नाम दिया गया है। आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व से पहले बाजार में दुकानें लगनी शुरू हो गई है।

बाजार क्षेत्र के अलावा मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, गांधी चौक, नंदई चौक, बसंतपुर क्षेत्र, चिखली व लखोली क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों में राखियों की दुकानें लगने का क्रम शुरू हो गया है। रक्षाबंधन पर्व के पखवाड़ेभर पूर्व ही राखियों की दुकानें सजने से दूर-दराज भाईयों के लिए राखी भेजने वाली युवती व महिलाएं खरीदी के लिए दुकानों में पहुंचने लगी है। साल के इस खास मौके पर बहनों में भाईयों के प्रति प्रेम जाहिर करती हैं। वहीं अपनी मनपसंद  तोहफे और उपहार के लिए भी भाईयों से लड़ती है। रक्षाबंधन को पारंपरिक रूप से मनाने घरों में तैयारी भी चल रही है।

 तरह-तरह की राखियां पहुंची दुकानों में

इस बार राखी दुकानों में अलग-अलग डिजाईनों की राखियां पहुंच गई है। इस बार बच्चों को पसंद आने वाली राखियां भी बिक्री के लिए पहुंच गई है। बाजार में अत्याधुनिक राखियों की बड़ी मांग है। वहीं रस्म के लिए धागे से निर्मित राखियों की अब भी मांग है। बताया जाता है कि इस साल कीमतों में खास वृद्धि नहीं हुई है। हालांकि दूर-दराज में रहने वाली बहनों की राखियां कुरियर और डाक के जरिये घर पहुंच रही है। इधर भाईयों की कलाई सजाने के लिए बहनें मनपसंद राखी खरीदने बाजार की ओर रूख करने लगी है। भाईयों में भी बहनों को राखी के अवसर पर गिफ्ट और उनकी मनपसंद तोहफे देने की तैयारी की है।  खासतौर पर विवाह पश्चात पहली बार घर आई महिलाओं को भाईयों की ओर से खास उपहार दिए जाने की तैयारी है। शहर के मानव मंदिर चौक, गुड़ाखू लाइन, कामठी लाइन समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानें सजनी शुरू हो गई है।  शहर के अलावा आसपास के कस्बाई इलाकों में भी राखी की दुकानें सजी हुई है। फैंसी राखियों के अलावा पारंपरिक राखियां भी बाजार में दिख रही है। पर्व की वजह से मिठाई बाजार में भी आगामी दिनों हलचल बढऩे की उम्मीद है।

 राखी के लिए लगी पीली पेटियां

राखी त्यौहार के लिए डाक विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। डाक विभाग ने राखी पर्व के लिए विशेष रूप राखी भेजने के लिए डाक करने पीले रंग के बाक्स शहर सहित जिलेभर में लगा दिए हैं। जिनमें डाक विभाग के मुख्य कार्यालय के साथ-साथ मानव मंदिर चौक, रामाधीन मार्ग और कृषि उपज मंडी बसंतपुर शामिल है। इसके अलावा जिले के हर उपडाकघर में भी एक-एक ऐसे बॉक्स लगाए गए हैं।

दोपहर बाद राखी बांधने मुहूर्त

मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी रक्षाबंधन पर्व में भद्रा का साया रहने वाला है। सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा का साया रहता है और भद्रा में राखीबंधवाना अशुभ माना जाता है।

वहीं 18 अगस्त को रात्रि 2.21 बजे से भद्रा लगने जा रहा है और समाप्ति अगले दिन 19 अगस्त को दोपहर 1.25 बजे के बाद ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त माना गया है।


अन्य पोस्ट