राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। नगर निगम के सभागृह में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बिदाई समारोह में जल विभाग में फीटर के पद पर कार्यरत सेवाराम साहू व भृत्य ओंकार साहू तथा लोककर्म विभाग में बगीचा प्रभारी के पद पर कार्यरत पंचराम सिन्हा को सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्वक बिदाई दी गई।
कार्यक्रम में शिव वर्मा, गगन आईच, मन्टू यादव, यूके रामटेके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।
समारोह में आयुक्त गुप्ता ने कहा कि निगम के कर्मठ कर्मचारी सेवाराम साहू सहित पंचराम सिन्हा व ओंकार साहू निगम में लंबा समय व्यतीतकर निष्ठापूर्वक कार्य किए और आज शासन नियम के तहत सेवानिवृत्त हो रहे है। समारोह का संचालन अशोक चौबे ने किया।
इस अवसर पर प्रणय मेश्राम, राकेश नंदे सहित अधिाकरी-कर्मचारी उपस्थित थे।