राजनांदगांव

उदयाचल में तीन दिवसीय ध्यान शिविर
31-Jul-2024 3:49 PM
उदयाचल में तीन दिवसीय ध्यान शिविर

राजनांदगांव, 31 जुलाई। सेवाभावी संस्था उदयाचल में कल 1 से 3 अगस्त तक तीन दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में ध्यान का अभ्यास कराने हीरा ग्रुप रायपुर के कार्यकारी निदेशक दिनेश अग्रवाल सेवाएं देंगे।  मिली जानकारी के अनुसार शिविर में ध्यान की कार्यशाला का विषय प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, समाधि, यम, नियम, आसन व प्राणयाम की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिसमें तनाव व चिंता से मुक्ति,   शारीरिक एवं आंतरिक एकाग्रता व शांति लाएं, व्यापार में आत्मविश्वास, निर्भयता व समृद्धि हासिल करें शामिल रहेगा।  यह शिविर प्रतिदिन दोपहर 2.30 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट