राजनांदगांव

हताश किसानों के मुआवजे के लिए कांग्रेस नेता मुदलियार ने खोला मोर्चा
31-Jul-2024 3:46 PM
हताश किसानों के मुआवजे के लिए कांग्रेस नेता मुदलियार ने खोला मोर्चा

भारत माला प्रोजेक्ट से प्रभावित देवादा, टेड़ेसरा के किसानों के साथ एसडीएम से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
राजनांदगांव विस के ग्राम देवादा और टेड़ेसरा के दर्जनों किसानों को सात वर्ष बाद भी भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिल सका। पीडि़त किसानों ने इस संबंध में कांग्रेस नेता जितेंद्र उदय मुदलियार से मिलकर अपनी समस्याएं बताई। किसानों ने बताय कि वे वर्ष 2018 से वे किसानी नहीं कर पा रहे हैं और न ही उन्हें भारत माला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण का मुआवजा दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर जितेंद्र मुदलियार किसानों के साथ एसडीएम से मिलने पहुंचे और किसानों की बात रखी। 

कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2018 से रायपुर-विशाखापटनम एक्सप्रेस वे का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए  राजनांदगांव विस के ग्राम देवादा के करीब 38 और ग्राम टेड़ेसरा के 7 किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बड़ी परेशानी ये है कि आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिल सका है और न ही वे उक्त जमीन पर खेती ही कर पा रहे हैं। सात वर्षों से उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा है। 

श्री मुदलियार ने एसडीएम अतुल विश्वकर्मा से किसानों के साथ मुलाकात की। उन्होंने किसानों की समस्या सामने रखी। एसडीएम ने इस दौरान चर्चा में जानकारी दी कि इनमें से 13 किसानों का मुआवजा प्रकरण तकरीबन पूरा हो चुका है और जल्द ही उन्हें मुआवजे की राशि मिल जाएगी। उन्होंने मुदलियार के साथ आए किसानों को लेकर आश्वस्त किया कि शेष प्रकरणों का भी जल्द ही निपटारा होगा और उन्हें अधिग्रहण की रकम मिल जाएगी। 

इस दौरान मुदलियार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से भी फोन पर बात की। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते  अधिकारियों से कहा कि सात वर्षों का लंबा समय गुजर चुका है। मुआवजा प्रकरणों के अधर में होने से किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। उन्हें खेती करने भी नहीं दिया जा रहा है। जल्द से जल्द या तो किसानों को अधिग्रहण की राशि दी जाए या फिर कांग्रेस इस मामले में क्षेत्र के प्रभावित किसान परिवारों के साथ अपने हक के लिए सडक़ की लड़ाई लड़ेगी। मुदलियार ने अधिकारियों से कहा कि मुआवजा न दिए जा पाने की सूरत में किसानों को कृषि कार्य करने दिया जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रुपेश दुबे, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री युवा कांग्रेस चेतन भानुशाली, हेमशंकर साहू  सहित किसान अवध सिन्हा, सुरेश चतुर्वेदी, भुवन ठाकुर, बैसाखू देवांगन, महेश सिन्हा, धनेश, श्यामलाल देवांगन, संतोष देवांगन, हेमलाल मंडावी, परशु देशमुख, दिलीप सिन्हा, रामानन्द, अयोध्या सिन्हा सहित अन्य प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट