राजनांदगांव

दूसरे सोमवार को शहर में निकली बाबा की पालकी
30-Jul-2024 3:08 PM
दूसरे सोमवार को शहर में निकली बाबा की पालकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जुलाई। सावन माह के दूसरे सोमवार को शहर में भक्तिमय माहौल रहा। सावन माह के दूसरे सोमवार को महाकाल मंदिर समिति एवं महाकाल भक्त सेना द्वारा भगवान चंद्रमौलेश्वर बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा शहर के बसंतपुर स्थित क्लब चौक से प्रारंभ की गई। बाजे-गाजे, झांझ, मंजीरा, ढोल एवं छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति के साथ भजनों की गंूज के बीच निकली पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। शिव तांडव करने वाले भक्तों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

महाकाल यात्रा बसंतपुर महामाया चौक से प्रभात नगर, हेमू कलाणी नगर, लालबाग सिंधी कालोनी स्थित भगवान शिव मंदिर पहुंची, जहां बाबा महाकाल पालकी का विश्राम हुआ। इस दौरान बाजे-गाजे में भक्त थिरकते नजर आए। वहीं बाबा महाकाल पालकी का जगह-जगह विधि-विधान से पूजा-अर्चना और स्वागत किया गया।


अन्य पोस्ट