राजनांदगांव
दूसरे सोमवार को शिवनाथ तट से निकली कांवड़ यात्रा
30-Jul-2024 3:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई। सावन माह के दूसरे सोमवार को श्री बागेश्वर धाम कांवड़ यात्रा भारतीय सेना को समर्पित थी। जिसमें राष्ट्र प्रेम व शिवभक्ति दोनों के सामंजस्य दिखा। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव भी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।
बागेश्वर धाम सेवक पंकज गुप्ता, राजेश शर्मा, विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल व सूरज गुप्ता ने बताया कि सुबह बड़ी संख्या में शिवभक्त, पूर्व सैनिक व सेना प्रशिक्षु छात्रगण की उपस्थिति रही। बागेश्वर धाम से मोहारा स्थित शिवनाथ नदी पहुंचने के पूर्व बारिश बंद हो गई। मोहारा शिवनाथ तट स्थित शिव मंदिर से कांवड़ यात्रा तिरंगे झंडे लहराते निकाली गई। कांवड़ यात्रा में भक्तिमय माहौल रहा।
कई स्थानों पर व नंदई चौक में शिवनाथ क्षेत्रीय तट के अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन, हरजीत सिंह भाटिया आदि द्वारा स्वागत किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे