राजनांदगांव

अनुपूरक बजट में नांदगांव जिले को मिली 3 बड़ी सौगात
29-Jul-2024 3:43 PM
अनुपूरक बजट में नांदगांव जिले  को मिली 3 बड़ी सौगात

पूर्व सांसद यादव ने जताया आभार

राजनांदगांव, 29 जुलाई। अनुपूरक बजट में राजनांदगांव जिले के विकास के लिए किए गए 3 प्रमुख प्रावधानों में संस्कारधानी के गौरवपथ में लाईब्रेरी निर्माण कार्य सहित धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रिंग रोड (बाईपास मार्ग) निर्माण कार्य एवं परिक्रमा पथ मार्ग निर्माण कार्य शामिल है। 

पूर्व सांसद श्री यादव ने इन तीनों सौगातों के लिए राजनांदगांव जिले की जनता की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वित्तमंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद देते सभी का आभार जताया।  उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में राजनांदगांव जिले से किए गए उपेक्षापूर्ण सौतेले व्यवहार के कारण इस क्षेत्र की विकास की गति पर विराम लग गया था, किन्तु भाजपा शासन के अनुपूरक बजट में इसे पुन: गति प्रदान करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। 


अन्य पोस्ट