राजनांदगांव

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 25 को
22-Jun-2024 4:02 PM
जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 25 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जून। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत जिले के 407 ग्राम पंचायतों को दिसम्बर 2024 तक ओडीएफ प्लस बनाए जाने का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। ओडीएफ प्लस मॉडल का क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 25 जून 2024 को दोपहर 1 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कार्यशाला सह प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग के जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, जिला सहायक परियोजना समन्वयक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग के विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी, विकासखंड परियोजना प्रबंधक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के विकासखंड परियोजना अधिकारी एवं जनपद पंचायत के विकास विस्तार अधिकारी, विकासखंड परियोजना प्रबंधक, पीआरपी एनआरएलएम, खंड एवं संकुल समन्वयक को प्रतिभागी के रूप में नामांकित किया गया है। जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में 25 जून 2024 को दोपहर 1 बजे से प्रशिक्षण स्थल जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में नामांकित प्रतिभागियों के साथ स्वयं उपस्थित होने कहा गया है।


अन्य पोस्ट