राजनांदगांव

सीता नवमीं पर विशेष पूजा-अर्चना
18-May-2024 3:57 PM
सीता नवमीं पर विशेष पूजा-अर्चना

राजनांदगांव, 18 मई। मिथलाधाम गणेश मंदिर में सीता नवमी के दिन माता सीता का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी द्वारा माता सीता की विशेष पूजा की गई। उपस्थित महिला-पुरुष द्वारा रामायण पाठ किया गया।  विभिन्न प्रकार के फल, मिठाई का भोग लगाकर आरती किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अशोक चौधरी, पं. उग्रनारायण, प्रेम नारायण झा, हीरा झा, प्रवीण चौधरी, महिला-पुरुष, समिति से उषादेवी सहित अन्य लोग शामिल थे।  जन्म उत्सव के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। संध्याकाल में मंदिर प्रांगण में मिथिलाधाम परिवार द्वारा पोहा वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट