राजनांदगांव

लंबित प्रकरणों का तुरंत हो निपटारा
12-May-2024 3:07 PM
लंबित प्रकरणों का तुरंत हो निपटारा

 एसपी ने थाना का लिया जायजा, खंगाले पुराने रिकार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 मई। जिले के पुलिस कप्तान मोहित गर्ग ने शनिवार को डोंगरगांव थाना का वार्षिक निरीक्षण कर जवानों की समस्याएं सुनी।  उन्होंने लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूरा करने और थाना में पहुंचने वाले फरियादियों  की समस्या को सुनने का निर्देश दिया। इसके अलावा थाना परिसर के रिकार्ड व थाना भवन का जायजा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग ने शनिवार को डोंगरगांव पहुंचकर थाना में रजिस्टर, रोजनामचा, लंबित अपराध, लंबित शिकायत पत्र समेत अन्य का अवलोकन कर लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने कहा। इसके साथ ही थाना की साफ-सफाई, जवानों की वेशभूषा को भी देखा। वहीं थाना के शस्त्रागार, रिकार्ड रूम व थाना भवन का निरीक्षण किया। एसपी श्री गर्ग ने थाना में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए विशेष ध्यान रखने की समझाईश दी। वहीं पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछकर निदान के लिए आश्वासन दिया गया। इस दौरान डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र शाह एवं थाना स्टाफ  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट