राजनांदगांव

वनमाला उत्तलवार का निधन
10-May-2024 4:24 PM
वनमाला उत्तलवार का निधन

राजनांदगांव, 10 मई। पूनम कॉलोनी निवासी वनमाला उत्तलवार (82 वर्ष) का निधन 9 मई को सुबह 10 बजे हो गया। वे अपने पीछे तीन पुत्र मिलिंद उत्तलवार, महेश एवं अमित उत्तलवार सहित एक पुत्री मनीषा श्रीगड़ीवार का भरापूरा परिवार छोड़ गर्इं। उनकी अंतिम यात्रा 10 मई को मुक्तिधाम के लिए निकाली गई।


अन्य पोस्ट