राजनांदगांव

नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
10-May-2024 4:06 PM
नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा पुलिस ने शिकायत के बाद 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 8 मई को प्रार्थिया ने  रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 8 मई को अपने पिता व बहन के साथ साप्ताहिक बाजार गई थी, उसी दौरान शाम करीब 5 बजे बाजार में उमेश मात्रे ने बदनाम करने की नियत से पीडि़ता को जबर्दस्ती पकडक़र छेडख़ानी किया।

रिपोर्ट पर थाना साल्हेवारा में पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई लालचंद मोहले द्वारा मामला नाबालिग से संबंधित होने पर त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था।

इस पर आरोपी उमेश उर्फ पप्पू निवासी रामपुर थाना साल्हेवारा को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। तत्पश्चात आरोपी उमेश मात्रे के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 9 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट