राजनांदगांव

भाजपा ने चलाया अभियान
23-Jan-2024 3:53 PM
भाजपा ने चलाया अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। उसी तरह संस्कारधानी राजनांदगांव में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
 सभी धर्म संप्रदाय के लोग एकजुट होकर स्वच्छता अभियान में सहभागी बन रहे है। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल के निर्देशानुसार जिला स्वच्छता संयोजक शिव वर्मा, मंडल संयोजक हकीम खान एवं सहयोगी रघुवीर सिंह वाधवा के नेतृत्व में रविवार को शहर के मानव मंदिर चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, गुरुद्वारा, जामा मस्जिद और रेलवे स्टेशन रोड स्थित चर्च परिसर की साफ सफाई की गई। 

इस दौरान शिव वर्मा ने 22 जनवरी को इतिहास का स्वर्णिम दिन बताते कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 जनवरी से लगातार शहर के सभी मंदिरों की साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा। जिसमें हर वर्ग के लोगों की सहभागिता है। 


अन्य पोस्ट