राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। महापौर मधुसूदन यादव वार्ड नं. 19 के पुलिस लाईन 18 एकड पहुंच पूर्व नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू, वार्ड पार्षद रेखा अभय पारख के साथ 18 एकड़ वासियों से रूबरू हो उनकी समस्यों से अवगत हुये। उन्होंने पानी की समस्या के संबंध में चर्चा कर समाधान करने प्र.कार्यपालन अभियंता प्रणय मेश्राम को निर्देशित किये।
महापौर पुलिस लाईन 18 एकड़ में कॉलोनी वासियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं से अवगत हुये। 18 एकड़ वासियों ने कहा कि इस कालोनी की प्रमुख समस्या पानी की है।
उन्होंने कहा कि यहॉ पानी सप्लाई के लिए दो टंकी निर्मित है, एक टंकी छोटी होने के कारण आबादी के हिसाब से पर्याप्त पानी नही मिल पाता है। इस पर महापौर ने पार्षद से जानकारी लेकर आधिकारियो से चर्चा किये। प्र.कार्यपालन अभियंता श्री मेश्राम ने जानकारी दी कि 18 एकड के दो टंकी में नगर निगम द्वारा पानी सप्लाई की जाती है और सम्पवेल के माध्यम से टंकी भर क्षेत्र के घरों में पानी सप्लाई होती है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दोनों सम्पवेल टंकी को आपस में कनेक्शन करे, जिससे बड़ी टंकी के ओव्हरफ्लो का पानी भी छोटे टंकी में जायेगा जिससे सप्लाई बढ़ जायेगी, सप्लाई बढऩे से राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बोर खनन के लिए प्रक्रिया करे, बोर खनन होने से पंप के माध्यम से टंकी भरा जायेगा, जिससे भी सप्लाई बढ़ेगी। उन्होने अधिकारियों से कहा कि पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु के पूर्व सुचारू पेयजल सप्लाई के लिए आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे व तिलक राज ध्रुव, फिटर सोमनाथ सहित पुलिस लाईन 18 एकड वासी उपस्थित थे।


