राजनांदगांव

बाइक चोर, आरोपी गिरफ्तार
28-Nov-2023 2:44 PM
बाइक चोर,  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
बाइक की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक कीमती 50 हजार को जब्त किया गया। 

रविवार को प्रार्थी विनोद बंजारे महामाईपारा गंडई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 24 नवंबर की रात्रि में उसके घर के सामने खड़ी उसका बाइक को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस टीम ने चोरी करने वाले आरोपी विनोद नागेश्वर (35) ग्राम पघेरा थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट का पता कर घेराबंदी कर पकडक़र थाना लाकर पूछताछ किया गया। 
पूछताछ पर आरोपी द्वारा बाइक चोरी करना एवं उक्त बाइक के अलावा थाना साल्हेवारा क्षेत्र से बाइक को भी चोरी कर रेखार जाने वाले रास्ते में झाडिय़ों के बीच छुपाकर रखना स्वीकार करने पर आरोपी के निशानदेही पर चोरी गये दोनों बाइक को बरामद कर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

 


अन्य पोस्ट