राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर। षडयंत्रपूर्वक हत्या कर व्यापारी को ब्लेकमैल करने की योजना थी। सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा मृतक को थम्सअप (कोल्ड्रिंग) में जहर मिलाकर पिलाकर हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा घटना बाद फरार है, जो शीघ्र पुलिस के गिरफ्त में होगा।
पुलिस के अनुसार 22 नवंबर को सूचना मिली कि पार्रीनाला इण्डियन पब्लिक स्कूल, सुरेश राईस मिल के पास एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 50-55 वर्ष का शव पड़ा है। सूचना पर मौका पहुंचकर प्रार्थी रंजन दास साहू पार्रीकला थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव की रिपोर्ट पर मौके पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
पंचनामा कार्यवाही के दौरान परिजन दीपा गुरू पति दीपंकर गुरू द्वारा मृतक के शव को देखकर अपने बड़े भाई सुरेश कुमार जोशीउम्र 52 साल साकिन अरिहंत टावर मानव मंदिर चौक के पास राजनांदगांव के रूप में पहचान किया गया।
मर्ग जांच के दौरान 24 नवंबर को ज्ञानचंद बाफना अरिहंत टॉवर राजनांदगांव द्वारा मर्ग से संबंधित शिकायत किया कि ऑटो चालक अफजल खान के माध्यम से एक टाइपशुदा और एक हाथ में लिखा पन्ना मिला है, जिसमें टाइपशुदा पन्ने को पढऩे पर जेल भेजने का डर दिखाकर उद्दापन करने की नीयत से लिखा प्रतीत हुआ।
ऑटो चालक अफजल खान से पुछने पर बताया कि मुझे नितेश और उसके साथी ने लिफाफा देकर ज्ञानचंद बाफना के पास छोडऩे बोला था। नितेश ने पूछताछ में बताया कि उसे प्रेमेन्द्र निर्मलकर गुरूनानक चैक में मिला और बोला कि एक बड़ा पार्टी हाथ लगा, थोड़ा रिस्क वाला काम है, साथ देगा तो तुझे भी हिस्सा मिलेगा। जिस पर पूरी बात पूछा तो प्रेमेन्द्र ने बताया की प्रकाश गोलछा प्लान बनाया है कि ज्ञानचंद बाफना को फंसाना है। इसी प्लान के तहत दिनांक 21.11.2023 के दोपहर को ज्ञानचंद बाफना के नौकर सुरेश कुमार जोशी को मै एवं मनीष खुटेल, दयाराम साहू, एवं प्रकाश गोलछा मिलकर थम्सअप में जहर मिलाकर पिलाकर मार दिये है। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अफसरों के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में घटना में संलिप्त व्यक्तियों की पतासाजी हेतू तत्काल थाना स्टॉफ एवं सायबर सेल राजनांदगांव के सयुक्त रूप से टीम गठित कर आरोपी दयाराम साहू (36) छछानपहरी थाना अंबागढ़ चौकी, मनीष खुटेल (21) महरूम थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव, नितेश सेन (27) बैलापसरा गणेश मंदिर के पीछे वार्ड नं0 15 राजनांदगांव, प्रेमेन्द्र निर्मलकर (37) रानीतराई रोड थाना देवरी जिला बालोद छग को घेराबंदी कर पकड़े।
पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियों द्वारा प्रकाश गोलछा के कहने पर पैसे के लालच में आकर प्रकाश गोलछा के साथ मिलकर सुरेश कुमार जोशी उको प्रकाश गोलछा के फार्म हाउस में थम्सअप में जहर मिलाकर उसे पिलाकर मारकर उसके शव को कार से पार्रीनाला के पास फेंक दिया।


