राजनांदगांव

कँवर समाज के दीपावली मिलन समारोह 27 को
25-Nov-2023 3:11 PM
कँवर समाज के दीपावली मिलन समारोह 27 को

राजनांदगांव, 25 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर डोंगरगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम आरबिरा मुसरा स्टेशन में आदिवासी कँवर समाज का दीपावली मिलन  एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुभ आरंभ अपने इष्टदेव औघट दानी शिव भोलेनाथ के साथ भव्य कलश यात्रा से गली भृमण के शुभारंभ होगी उसके पश्चात अतिथि जनों एव बुजुर्ग समाजसेवी का सम्मान किया जायेगे, तब पश्चात युवक-युवती परिचय सास्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद एव अतिथि जनों का उदबोधन होगा यह आयोजन राजनांदगांव परिक्षेत्र कँवर समाज द्वारा आयोजित की गई है। आरबिरा मुसरा के सामाजिक बन्धुओं के सहयोग से इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरवंश सिंह मिरी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्षता नकुल चन्द्रवंशी महामंत्री प्रदेश कँवर समाज विशेष अतिथि उपेन्द्र सिंह पैकरा हरिराम पुजेरि बिंदुलाल चन्द्रवंशी जिला अध्यक्ष कँवर समाज राजनांदगांव मनोज चन्द्रवंशी अध्यक्ष कँवर समाज परिक्षेत्र राजनांदगांव उक्त आशय की जानकारी रवि चन्द्रवंशी ने दी है एवं समाज के लोगों से अपील की है। 
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो। 
 


अन्य पोस्ट