राजनांदगांव

मुखबिरी के शक पर गढ़चिरौली में नक्सल हत्या
25-Nov-2023 1:30 PM
मुखबिरी के शक पर गढ़चिरौली में नक्सल हत्या

लगातार ग्रामीण युवकों को मार रहे नक्सली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक और नौजवान की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है। पिछले कुछ दिनों में गढ़चिरौली में सिलसिलेवार मुखबीर होने के आरोप में नक्सली आदिवासी युवकों को मौत के घाट उतार रहे हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली के गट्टा जाम्बिया से लगभग 10 किमी दूर स्थित टिटोला गांव में सशक्त नक्सली दो दिन पहले पहुंचे थे। रात को पहुंचे नक्सलियों ने लालसू वेलडा नामक आदिवासी युवक को सोते हुए उठाया और उसे पकडक़र जंगल ले गए। गुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी रात को नक्सलियों ने बड़ी बेरहमी से युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को फेंक दिया। सुबह पुलिस को वारदात की खबर मिली। पुलिस का कहना है कि मुखबिरी के शक पर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या की है। नक्सल आपरेशन डीआईजी संदीप पाटिल के नेतृत्व में वारदात की जांच की जा रही है।  

 


अन्य पोस्ट