राजनांदगांव

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में जन जागृति बैठक
24-Nov-2023 3:37 PM
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में जन जागृति बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष कार्रवाई) एम. रेस. मुंबई प्रवीण सालुंके द्वारा गुरुवार को गढ़चिरौली पुलिस बल के सबसे दूरस्थ क्षेत्र में नव स्थापित पुलिस स्टेशन वांगेतुरी का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान पोस्टे वांगेतुरी में गढ़चिरौली पुलिस बल के अंतर्गत आयोजित जनजागरण बैठक में उपस्थित होकर आदिवासी भाइयों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मौजा वांगेतुरी ग्राम क्षेत्र के 200 से 300 नागरिक जन जागृति सभा में शामिल हुए, साथ ही पूरे थाने का निरीक्षण कर धोतर, साड़ी, सलवार, कंबल, लोअर, टी-शर्ट, स्वेटर, चप्पल, स्प्रे पंप, खाना पकाने के बर्तन (बर्तन, प्लेट, चम्मच आदि) खरीदे। साथ ही स्कूली छात्रों को साइकिल, ड्रेस, नोटबुक, कंपास बॉक्स, बिस्किट पॉकेट, चॉकलेट, वॉलीबॉल नेट और गेंद, क्रिकेट सामग्री  जैसी सामग्री वितरित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस नए पुलिस स्टेशन के माध्यम से गढ़चिरौली पुलिस बल उनकी सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेगा और गढ़चिरौली पुलिस बल द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ मिलना चाहिए। साथ ही महाराष्ट्र राज्य के अंतिम छोर पर स्थित वांगेतुरी बेहद दुर्गम होने के बावजूद भी भविष्य में यहां सडक़ें, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। 
साथ ही यहां के नागरिकों को उक्त कार्य के लिए गढ़चिरौली पुलिस बल का सहयोग करते हुए स्वयं पहल करनी चाहिए। 


अन्य पोस्ट