राजनांदगांव

मितानिन दीदियों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान - मधुसूदन यादव
24-Nov-2023 3:37 PM
मितानिन दीदियों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान - मधुसूदन यादव

मितानिन दिवस पर मितानिन दीदियों का किया गया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
गुरुवार को वार्ड नंबर 43 में मितानिन दिवस मनाया गया। मितानिन दीदी घर घर जाकर लोगों को जागरुक करते हैं। सरकार की योजनाओं को घर तक पहुंचाने का काम मितानिन बहनों का है। मितानिन दीदी मोहल्ले में सुख-दुख में भी सहभागिता निभाते हैं। 

परिश्रम को देखकर वार्ड के पार्षद खेमिन राजेश यादव ने मितानिन बहन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। जिसमें सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव शामिल हुए तत्पश्चात कार्यक्रम के दौरान मितानिन बहनों को मितानिन दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मितानिन बहनों सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मितानिन दीदीयों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, क्योंकि मितानिन शहरीय और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य ढांचा की नींव होती है, जो लोगों तक पहुंचकर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती है। प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाया जाता है जो उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है। आज मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों के कर्तव्य निष्ठा व समर्पण से लोगों तक न केवल समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायी बल्कि उनके लिए जीवन रक्षक भी साबित हुई है।

इस अवसर पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यादव,देवशरण सेन, तुलसी नर्सिंग होम के डायरेक्टर विजय जैन, अमोलक जैन, पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी जिला भाजपा कमल सोनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद श्रीरंगे, केवल साहू,  देवकी वर्मा, प्रेरक किरण यादव, गीता, मारिया, आशा मेश्राम, मंजू सावलकर, अनसूया साहू, आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट