राजनांदगांव

एबीस के दाना फैक्ट्री में मजदूर की मौत
19-Jul-2023 4:01 PM
एबीस के दाना फैक्ट्री में मजदूर की मौत

रात्रिकालीन शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
एबीस ग्रुप के बांकल स्थित पशुओं के दाना बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार तडक़े एक मजदूर की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर दाना प्रोसेसिंग मशीन के सामने  खड़ा था। दाना को चालने के दौरान अचानक मजदूर गिर गया। जिससे दम घुटने के दौरान उसकी जान चली गई। 

मिली जानकारी के मुुताबिक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर जागेश्वर यादव 24 साल रात्रिकालीन शिफ्ट में काम कर रहा था। सुबह 4.30 बजे के आसपास अचानक सहकर्मियों को जागेश्वर नजर नहीं आया। खोजबीन के दौरान डॉग और मछली दाना प्रोसेसिंग मशीन के समीप उसका एक चप्पल नजर आया। खोजबीन करने पर प्रोसेसिंग मशीन से निकलने वाली दाना में मजदूर का शरीर नजर आया। सहकर्मियों ने घटना की जानकारी कंपनी के उच्च अधिकारियों को दी। इस संबंध में लालबाग थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मजदूर की मौत काम करने के दौरान हुई। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मुढिय़ा मोहारा पुलिस चौकी के रेंगाकठेरा का रहने वाला है। इस हादसे की जांच अलग-अलग स्तर पर की जा रही है। 


अन्य पोस्ट