राजनांदगांव

चिखली वार्ड में बना भव्य शिव साई प्रवेश द्वार, महापौर ने किया लोकार्पण
19-Jul-2023 4:00 PM
चिखली वार्ड में बना भव्य शिव साई प्रवेश द्वार,  महापौर ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। 
वार्डो में कराये जा रहे विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण के तहत चिखली वार्ड नं. 5 में प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। शिव साई के नाम से निर्मित भव्य प्रवेश द्वार का महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने वार्डवासियों की उपस्थिति में फीता काटकर लोकार्पण किया।

इस अवसर पर सुदेश देशमुख, मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू, विनय झा, सचिन टुरहाटे उपस्थित थे। 
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर नगर निगम द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत 20 लाख रुपए की लागत से भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया।वार्डवासियों की मंशानुरूप इसी प्रकार के विकास कार्य वार्ड में कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता सुषमा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट