राजनांदगांव

कलेक्टर ने बच्चों के ज्ञान व अध्ययन के स्तर को परखा
16-Jul-2023 3:50 PM
कलेक्टर ने बच्चों के ज्ञान व अध्ययन के स्तर को परखा

राजनांदगांव, 16 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह शुक्रवार को शिक्षक की भूमिका में नजर आए। कलेक्टर ने राजनांदगांव विकासखंड के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सुरगी पहुंचकर कक्षा 11वीं एवं 12वीं वाणिज्य संकाय के बच्चों को शिक्षक बनकर पढ़ाया। उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब भी किए और बच्चों की पढ़ाई का आंकलन किया।

कलेक्टर ने कहा कि कोई भी विषय छोटा या बड़ा नहीं है। हर विषय महत्वपूर्ण है। अपने विषय में अच्छी मेहनत करें और सफलता अर्जित करें। उन्होंने कहा कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत। आप जो सोच रहे हैं, वह बन सकते हैं। लक्ष्य के प्रति समर्पण एवं निष्ठा के साथ कार्य करेंगे, तो सफलता जरूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि कॉमर्स उनका विषय रहा है और इस विषय में कैरियर के अच्छे अवसर हैं। विद्यार्थियों ने उत्साह एवं खुशी से अपने कैरियर की बातें कलेक्टर से साझा की। किसी ने कहा कि चार्टर्ड एकाउन्टेंट बनना है, तो किसी ने कहा आईएएस, प्रोफेसर, बैंक मैनेजर तो किसी ने शिक्षक एवं आर्मी में जाने की इच्छा जाहिर की। कलेक्टर ने कहा कि यह आपके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ है। उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने कहा। लक्ष्य पाने के लिए अपनी पढ़ाई का समय जरूर बढ़ायें।


अन्य पोस्ट