राजनांदगांव

सोमनी इलाके के ज्वेलर्स और मोबाइल दुकान में की थी चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। सोमनी इलाके के ज्वेलर्स और मोबाईल दुकान से करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी करने वाले एक अपचारी बालक समेत दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने चोरी गए सामानों और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेडेसरा निवासी विवेक सोनी एवं ठाकुरटोला निवासी सुनील साहू ने 12 जुलाई को सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 11 व 12 जुलाई की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थी के दुकान हेमलता ज्वेलर्स व सुनील मोबाईल दुकान का शटर को उठाकर तोडक़र सोने, चांदी का सामान व मोबाईल चोरी कर अज्ञात चोर ले गए हैं। इस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विवेचना दौरान सुनील मोबाईल दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा को देखे। जिसमें दो आरोपी दिखाई दे रहे थे। जिनके संबंध में थाना क्षेत्र एवं दीगर थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो का गहन अध्ययन किया। आरोपियों के मिले फुटेज के आधार पर मुखबीर से सूचना मिली कि घटना के तरीके से अंडा थाना जिला दुर्ग में भी उसी तरीके से वारदात हुई थी। जिसमें विधि विरूद्ध संघर्षरत बालको द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना एवं वर्तमान समय में बाल संप्रेक्षण गृह से छूट जाना पता चला। विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक से पूछताछ किए जाने पर एवं घटना दिनांक को पहने हुए कपड़े को अपचारी बालक से जब्त किए जाने पर पूछताछ किए जाने पर जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण के अन्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ गठ्ठू कुरैशी 24 साल निवासी पानी टंकी के पीछे वार्ड नंबर 56 ग्राम धनौरा जिला दुर्ग एवं नाबालिग को हिरासत में लेकर चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के कीमती 60 हजार 500 रुपए एवं चोरी गए मोबाईल चार्जर, बैटरी कीमती 40 हजार 700 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपी एवं नाबालिग को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय एवं बाल न्यायालय राजनांदगांव पेश किया जा रहा है।