राजनांदगांव

आधा घंटा बारिश ने गर्मी-उमस से दी राहत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। उमस और गर्मी के बीच शनिवार को आसमान में काले मेघों के छाने के साथ ही झमाझम बारिश हो गई। दोपहर करीब एक बजे शुरू हुए बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। वहीं सडक़ों और मैदानों में पानी भर गया। इधर शहर के फ्लाई ओवर और दुकानों के बरामदों में लोग बारिश से बचने सहारा लिए।
ज्ञात हो कि बीते सप्ताह भी मूसलाधार बारिश होने से जहां शिवनाथ नदी की रफ्तार बढ़ गई है। शिवनाथ की सहायक नदियां भी उफान पर है। खेतों में किसानों के लिए बुआई के बाद अब तक हुई बारिश फायदेमंद साबित होगी। इधर शनिवार को भी आसमान में काले बादल छाने के बाद झमाझम बारिश हुई। वहीं करीब घंटेभर बारिश होने के बाद रूक-रूककर बारिश का सिलसिला चलता रहा। नदी का जलस्तर बढऩे से नदी किनारे के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इधर लगातार खेतों में बरसाती पानी का भराव होने से किसान खेती कार्य में तेजी ला रहे हैं। इधर राजनांदगांव शहर के अलावा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के घुमका इलाके में भी बारिश होने से भी लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश की वजह से जहां फुटकर व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं राजनांदगांव शहर के अलावा आसपास इलाकों में लगने वाले पसरा व्यापारियों को भी बारिश की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा।