राजनांदगांव

कत्लखाना ले जा रहे मवेशी से भरे वाहन को पुलिस ने पकड़ा
14-Jul-2023 2:28 PM
कत्लखाना ले जा रहे मवेशी से भरे वाहन को पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
अवैध रूप से कत्लखाना ले जा रहे मवेशी से भरे वाहन को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। वाहन में 34 मवेशी भरा था। पुलिस को पीछा करते देख आरोपी वाहन को छोडक़र फरार हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार अति पुलिस अधीक्षक लखन पटले व  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के दिशा-निर्देश में चौकी प्रभारी उमेश बघेल के मार्गदर्शन में चिचोला पुलिस द्वारा गश्त पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम बापुटोला छुरिया मोड जीई रोड के पास नाकाबंदी की कार्रवाई किया गया। 

नाकाबंदी के दौरान राजनांदगांव की ओर से आ रही वाहन अशोक लिलैंड का चालक पुलिस को देखकर कट मारकर छुरिया रोड में भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा पीछा करने पर वाहन का चालक ग्राम लालूटोला से कुबराडीह जाने का जंगल रास्ता ग्राम पिनकापार के पास वाहन को छोडक़र घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। 

वाहन को चेक करने पर वाहन में कुल 34 मवेशी बिना चारा पानी के वाहन में ठूंस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक भरा मिला, जिसे जब्त कर मवेशी को सुरक्षार्थ देखरेख के लिए नंदनी गौशाला भंडारपुर में रखवाया गया है एवं जब्त वाहन अशोक लिलैंड के चालक के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है। 


अन्य पोस्ट