राजनांदगांव

स्वास्थ्य विभाग समेत 54 विभागों के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण के लिए हड़ताल पर
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई। जिले में बरसों से कार्यरत संविदाकर्मी अब सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी में है। लंबे समय से कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। सरकार के रवैय्ये को लेकर संविदाकर्मी पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। संविदाकर्मियों के हड़ताल में जाने से सरकारी विभागों का कामकाज जहां प्रभावित हुआ है, वहीं अफसरों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यो से जुड़ी फाइल को गति देने में व्यवहारिक परेशानी बढ़ी है।
बताया जाता है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर सरकार ने अब तक मांग पूरी करने के लिए अब तक सकारात्मक संकेत नहीं दिया है। सरकार के ढ़ीले रवैये के कारण अब संविदाकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी कर ली है। राजनांदगांव जिले में लगभग 5 हजार से ज्यादा संविदा में कर्मचारी पदस्थ हैं। सरकार के 54 विभागों का कामकाज का जिम्मा संविदाकर्मियों के कंधों पर ही है। संविदाकर्मियों का आरोप है कि घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था।
सरकार ने पूरे 5 साल शासन करने के दौरान संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर सुध नहीं ली।
स्वास्थ्य विभाग से अकेले 268 संविदाकर्मियों ने अखिलेश सिंह के नेतृत्व में इस्तीफा देने के लिए लिखित सहमति दे दी है। आज देर शाम के सभी विभागों के संविदाकर्मी कलेक्टर को सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।