राजनांदगांव

धोधा प्रधानपाठक की शिकायत, अधिकतर अनुपस्थिति से पढ़ाई हो रही प्रभावित
13-Jul-2023 8:01 PM
 धोधा प्रधानपाठक की शिकायत, अधिकतर अनुपस्थिति से पढ़ाई हो रही प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 13 जुलाई। नगर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत धोधा के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक व प्रधानपाठक शिव श्रीवास्तव की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से सरपंच और पालकों ने मिलकर की है।

शिकायत में बताया गया है कि उक्त शिक्षक लगातार 20 वर्षों से इसी स्कूल में पदस्थ है। शिक्षक शाला खुलने के समय पर अधिकतर अनुपस्थित रहते हैं और बाद में आने के बाद अपनी उपस्थिति  पंजी में दर्ज करते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शिक्षक को शाला खुलने के पहले आने के लिए कई बार समझाइश दी गई, बावजूद शिक्षक समय पर आते ही नहीं है शाला प्रबंधन समिति में आए राशि का कभी हिसाब उनके द्वारा नहीं दिया जाता है। वर्तमान में कुछ समय पहले ही उक्त शिक्षक सहायक शिक्षक पंचायत से प्रधान पाठक में पदोन्नत हुए हैं, तब से अपने मन के अनुसार ही स्कूल आना.जाना करते हैं कुछ समय पहले स्कूल में तहसीलदार भी आए थे, तब उन्होंने भी  उनको समझाईस दी थी।  शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उक्त शिक्षक का तबादला धोधा के शासकीय प्राथमिक शाला से कहीं अन्यत्र किया जाए और इसके जगह अन्य शिक्षक की तत्काल व्यवस्था किया जाए। डीईओ को दिए शिकायत पत्र में सरपंच रामाधार वर्मा, अनीष राजपूत, दिनेश, दयालु, रामकुमार, पुरुषोत्तम, नरेंद्र जंघेल, सुरेश कुमार वर्मा, भागीरथी वर्मा, मनीष वर्मा, श्याम, डेरहा राम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

शाला विकास समिति अध्यक्ष रूपलाल वर्मा ने बताया कि इस स्कूल से में शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई ढप हो गया है। शासन- प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहे है। यहां पदस्थ शिक्षकों को अन्यत्र भेज दिया गया है तो उक्त शिक्षक की भी क्या जरूरत इन्हें भी अन्यत्र भेजा जाए या स्कूल में शिक्षको की कमी की पूर्ति किया जाए।

छुईखदान बीईओ आरके डड़सेना का कहना है कि  ऐसी  शिकायत तो नही ंआई है, अगर शिकायत विभाग व अन्य से मिलती है तो तत्काल जांच कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

प्रधान पाठक शिव श्रीवास्तव का कहना है कि  मेरे ऊपर लगाए आरोप गलत है। मैं आज तक ऐसे कभी नही किया हुए, जब अवकाश लेना रहता है तो बकायदा आवेदन देता हूं। साथ ही समन्वयक को भी जानकारी से अवगत कराता हूं। मुझ पर निराधार आरोप लगाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट