राजनांदगांव

पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं ने किया भाजयुमो प्रवेश
13-Jul-2023 3:45 PM
पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं  ने किया भाजयुमो प्रवेश

नए कार्यकर्ताओं को जोडऩे चल रहा अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल के समक्ष जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर के नेतृत्व में शहर के दर्जनों युवाओं ने भाजयुमो में प्रवेश किया है। बुधवार को इन युवाओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। उत्साहित युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया और पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की बात कही। 

युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने बताया कि कई युवा हैं, जो पार्टी के सदस्य न होकर भी अलग-अलग मंचों पर भाजपा की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वे पार्टी और नेतृत्व से प्रभावित हैं। भाजपा की राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित युवाओं को पार्टी से जोडऩे का अभियान स्थानीय स्तर पर हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी तारतम्य में शहर के दर्जनों युवाओं ने आज भाजयुमो में प्रवेश किया है। इनमें महरोश नागोत्रा, लल्ला पटेल, राहुल श्रीवास्तव, प्रियांशु यदु, दिव्यांश देवांगन, उज्जवल लुंकड़, यश साहू, हर्ष अग्रवाल, चंदन चौधरी, जयश्री ओजस्वी, कुंदन चौधरी, दिलेश चंद्रवंशी, संयम जैन, गजेंद्र ठाकुर, प्रियंक बुद्धदेव, उत्तम निखारे, हरिश सोनवानी, शुभम धर्मगुड़े, आकाश नागवंशी सहित अन्य शामिल हैं। 

युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने के दौरान भाजपा महामंत्री राजेंद्र गोलछा, वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी, पिंटू वर्मा, सज्जन सिंह ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव, कमलेश लहरे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट