राजनांदगांव

कलेक्टर ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
13-Jul-2023 3:44 PM
कलेक्टर ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनचौपाल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। जनचौपाल में 64 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार लोगों की सुविधा के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय, नगरीय निकायों के कार्यालयों में जनचौपाल आयोजित किया जा रहा है।

जनचौपाल में बांकल-पनेका निवासी सुशीला बाई एवं शिकारीपारा बसंतपुर की राजवती ठाकुर ने निराश्रित पेंशन दिलाने आवेदन किया। इसी तरह ग्राम पनेका बांकल निवासी राधा कुश कुमार ने नजूल पट्टा प्रदान करने, रामनगर वार्ड की मुन्नीबाई ने राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम खुर्सीपार के सूरजराम ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने आवेदन किया। बजरंगपुर नवागांव निवासी सोमनलाल ने अपनी दो लड़कियों का निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। भोथीपारकला निवासी रंजीता साहू ने असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना की राशि नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की। इसी तरह जनचौपाल में आए जनसामान्य अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिए। 

इस दौरान कलेक्टर सिंह ने जनचौपाल में पहुंचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मांगों एवं समस्याओं के समुचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 
 


अन्य पोस्ट