राजनांदगांव
महापौर तिलक लगाकर किया स्वागत, कापी-पुस्तक व गणवेश का वितरण
13-Jul-2023 3:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 13 जुलाई। चिखली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में महापौर हेमा देशमुख के आतिथ्य में आयोजित संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव में कक्षा पहली व कक्षा छठवी के नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करा शाला प्रवेश उत्सव कराया। इस अवसर पर अरविन्द्र वर्मा, कमल साहू उपस्थित थे।
शाला प्रवेशोत्सव के दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रांरभ में माध्यमिक शिक्षा की प्रधान पाठक प्रतिमा भारतद्वाज ने शाला प्रतिवेदन रखते स्कूल मैदान में पानी भरने पर मैदान समतलीकरण कराने की मांग की। कार्यक्रम में बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, मोहम्मद कासम सहित शिक्षकों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर शाला के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे