राजनांदगांव

शाला प्रवेश उत्सव व सरस्वती साइकिल वितरण
12-Jul-2023 3:54 PM
शाला प्रवेश उत्सव व सरस्वती साइकिल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 जुलाई।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरी में 11 जुलाई को शाला प्रवेश उत्सव एं सरस्वती साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी शामिल हुए।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, बोरी सरपंच हेमपुष्पा देवांगन, शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष हरकलाल टंडन, उपसरपंच मुकेश देवांगन, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष कपिल देवांगन,  सदस्य टोमन लाल, हुकुमचंद एवं प्राचार्य अनिता सहारे शामिल थी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नव प्रवेश कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर लड्डू खिलाकर एवं पुस्तक वितरण कर स्वागत किया गया। 

इस दौरान  मुख्य अतिथि के हाथों सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 


अन्य पोस्ट