राजनांदगांव

महाराष्ट्र पुलिस ने नक्सलियों से मिले 27 लाख की रकम समेत छत्तीसगढ़ के युवक को साथी संग पकड़ा
06-Jul-2023 1:56 PM
महाराष्ट्र पुलिस ने नक्सलियों से मिले 27 लाख की रकम समेत छत्तीसगढ़ के युवक को साथी संग पकड़ा

 2 हजार नोट को बाजार में बदलने की कोशिश से पहले आरोपी पकड़ाए 

राजनांदगांव, 6 जुलाई। गढ़चिरौली पुलिस ने दो हजार के नोट के कुल 27 लाख रुपए को बाजार में खपाने की कोशिश के दौरान छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक युवक को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 लाख 62 हजार रुपए जब्त किए हैं। 5 जुलाई को पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी करते दो व्यक्ति के पास से उक्त रकम बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नक्सलियों द्वारा 2 हजार के नोट के कुल 27 लाख रुपए दिए गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली पुलिस ने दो हजार के नोट की एक मोटी रकम लेकर दो आरोपियों के अहेरी क्षेत्र में मौजूद होने की खबर मिली थी। पुलिस ने एक जांच के दौरान मोटर साइकिल में सवार रोहित मंगू कोरसा और बिप्लव सिकदार की जांच की। दोनों के पास से पुलिस ने दो हजार रुपए के 607 नोट जब्त किए। वहीं 500 रुपए के 3072 नोट  बरामद की। इस तरह पुलिस ने 100 रुपए के 106 नोट जब्त करते हुए कुल 27 लाख 62 हजार रुपए आरोपियों के पास से जब्त किया। पुलिस का कहना है कि उक्त रकम नक्सलियों द्वारा आरोपियों को दी गई थी। दोनों गिरफ्तार युवक गढ़चिरौली की सीमा में नोट खपाने के लिए दाखिल हुए थे। गिरफ्तार युवकों में बिप्लव सिकदार छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पनावर का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी गढ़चिरौली का ही रहने वाला है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट