राजनांदगांव

दोस्ती कर ऐंठे 47 लाख, मांगने पर रेप में फंसाने की धमकी
01-Jun-2023 1:20 PM
दोस्ती कर ऐंठे 47 लाख, मांगने पर रेप में फंसाने की धमकी

फार्मा कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून।
फार्मा कंपनी के एक रीजनल मैनेजर का एक विवाहिता से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। दोस्ती की आड़ में इमोशनल ब्लैकमेलिंग करते महिला ने मैनेजर से घेरलू जरूरतों के लिए लाखों रुपए ऐंठ लिए। रकम वापसी की मांग पर महिला ने मैनेजर को रेप के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी। मैनेजर की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस ने महिला के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के रहने वाले मिथुन बैनर्जी फार्मा कंपनी प्रो-हेल्थ विटामिन्स प्रा.लि. में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दवाई सेल्स करने के लिए मैनेजर का रायपुर-दुर्ग-राजनांदगांव समेत अन्य शहरों में आना-जाना होता था। इस दौरान उसकी शांतिनगर की रहने वाली अर्चना उरकुरे से जान-पहचान हुई। परिचय के जरिये महिला ने अपने पति को उक्त कंपनी में मेडिकल री-प्रेजेन्टिटिव का काम दिलाया। इसी के साथ महिला के साथ रीजनल मैनेजर का परिचय बढ़ता चला गया। आपसी संबंध मधुर होने के कारण महिला ने रीजनल मैनेजर को अपने पति के द्वारा मारपीट करने और आर्थिक समस्या का दुखड़ा सुनाया। करीब ढाई साल पहले 5 फरवरी 2021 को महिला ने रीजनल मैनेजर को स्थानीय बर्फानी मंदिर में मिलने के लिए बुलाया। काफी देर बैठकर उसने अपनी समस्या गिनाते रीजनल मैनेजर को अपने झांसे में लिया और उससे रुपए की मांग की। उस दौरान मार्केट से कलेक्शन लेकर कार में रखे 9 लाख रुपए रीजनल मैनेजर ने अर्चना झा को दे दिए। महिला द्वारा पिता विरेन्द्र झा से पैसा लेकर वापस करने का भरोसा दिया। साथ ही अपना प्रभाव जमाने के लिए पिता को कोयले का व्यापारी बताकर उल्लू सीधा किया।  इस बीच दोबारा 21 अगस्त 2021 को फिर से रीजनल मैनेजर को बुलाकर 5 लाख 65 हजार रुपए लिए तथा 7 दिसंबर 2022 को 3 लाख 25 हजार रुपए लिए। इस तरह अलग-अलग तारीखों में महिला ने लगभग 47 लाख रुपए लेकर वापस करने से इंकार कर दिया। रुपए मांगने पर महिला द्वारा पीडि़त को रेप के केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। आखिरकार पुलिस से शिकायत कर रिजनल मैनेजर ने उक्त महिला का चिट्ठा खोला।
 

 


अन्य पोस्ट