राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के निर्देशन पर कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला शाखा की प्रथम बैठक और समिति का गठन किया गया। कलेक्टर की अनुशंसा पर गठन प्रक्रिया में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समिति के पदेन सचिव एवं अतिरिक्त पदाधिकारियों का चयन किया गया। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी में अधिक से अधिक सदस्यता लेने को कहा।
बैठक में चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के निर्देशन में जिला संगठक राजनादगांव प्रदीप शर्मा जिला समिति गठन प्रक्रिया में उपस्थित थे, जिन्होंने रेडक्रास की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिला समिति गठन के साथ यूथ रेडक्रास एवं जूनियर रेडक्रास का कॉलेजों एवं स्कूलों में किया जाने का प्रस्ताव किया गया। रेडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता बनाने हेतु 1 हजार रुपए की राशि निर्धारित है। जिसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिले में रेडक्रास सचिव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर एवं अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिला डीपीएम विकास राठौर के माध्यम से कार्य संपादित किया जाएगा।
रेडक्रास सोसायटी की प्रथम बैठक में अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण पंचायत एवं विकास विभाग हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पद्म पुरस्कार के लिए 18 अगस्त तक नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित
राजनांदगांव, 19 मई। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कार के लिए ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। पद्म पुरस्कार के लिए जिले के योग्य एवं पात्र व्यक्ति 18 अगस्त 2023 तक जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 94 में नामांकन प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाईट https:// padmaawards.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।