राजनांदगांव

जिला भाजपा की बैठक 19 को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में अब आक्रमक मुद्रा में आ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और घोटालों की परतें खुलने लगी है। जिसके चलते भाजपा अब बड़ा एक्शन प्लान बनाने जा रही है। जिसके लिए जिला स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इसी परिप्रेक्ष्य में कल 19 मई को भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 से 4 बजे तक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है।
बैठक में भाजपा द्वारा तैयार किए गए रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की जाएगी एवं 30 मई को केंद्र में बैठी मोदी सरकार की 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र की योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करने की योजना बनाई जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल में बताया कि इस अवसर पर केंद्र एवं प्रदेश के नेता उपस्थित रहेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
जिला भाजपा के महामंत्री राजेंद्र गोलछा एवं रविंद्र वैष्णव ने जिले के सभी मंडलों के पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महामंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं सक्रिय सदस्यों से उपस्थिति का आह्वान किया है।