राजनांदगांव

मां भानेश्वरी जयंती का 9 को
27-Apr-2023 3:41 PM
मां भानेश्वरी जयंती का 9 को

तहसील साहू संघ डोंगरगांव व छुरिया की संयुक्त बैठक में बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
जिला साहू संघ की उपाध्यक्ष एवं डोंगरगांव प्रभारी नीरा साहू ने बताया कि प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती आगामी 9 मई को ग्राम सिंघोला में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी के लिए डोंगरगांव तहसील साहू संघ एवं छुरिया तहसील साहू संघ की बैठक 25 अप्रैल को डोंगरगांव तहसील साहू संघ के भवन में आयोजित की गई। बैठक में तहसील साहू संघ एवं परिक्षेत्र के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सामाजिक पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठजनों ने अपने-अपने सुझाव दिए।

बैठक में भागवत साहू, डॉ. नीरेन्द्र साहू, नीरा साहू, अमरनाथ साहू, सरिता साहू, चंदन साहू, माधव साहू, तीजेश्वरी साहू, हेमन्त साहू, धनराज साहू, मीना साहू, भुनेश्वर साहू, ज्ञानचंद साहू, टिकेश साहू, श्यामसुंदर साह, संघ्या साहू, डॉ. नरेन्द्र साहू, चेतन आनंद चौधरी, लविंद्र साहू, पुरुषोत्तम साहू, शिव चौधरी, महेश्वर साहू, चित्ररेखा साहू, जगमोहन साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट