राजनांदगांव

त्रि-दिवसीय सदज्ञान यज्ञ समारोह आयोजित
27-Apr-2023 3:40 PM
त्रि-दिवसीय सदज्ञान यज्ञ समारोह आयोजित

विधायक ने संतों से लिया आशीर्वाद 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
छुरिया क्षेत्र के ग्राम कल्लूटोला में त्रि-दिवसीय सदज्ञान यज्ञ समारोह आयोजित हुआ। यहां संत रामशंकर साहेब, बिहार संत गुरमुख साहेब, शीतल साहेब, भूषण साहेब, आदित्य साहेब का प्रवचन कार्यक्रम हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने कथा श्रवण का लाभ लिया। 

इस सदज्ञान यज्ञ समारोह के माध्यम से संत कबीर की उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस त्रि-दिवसीय आयोजन में मंगलवार को खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने भी शिरकत की। यहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और उनका प्रवचन सुनकर धर्म लाभ लिया।  संत कबीर के उपदेशों के माध्यम से संतो ने उपस्थित लोगों को जीवन के मूल्य, सार्थकता और उद्देश्यों की जानकारी दी। यह आयोजन 23 से 25 अप्रैल तक आयोजित हुआ। 

इस दौरान संतों ने कहा कि संत कबीर दास ने समाज में हो रहे अत्याचारों और कुरीतिओं को खत्म करने की बहुत कोशिश की। जिसके लिए उन्हें समाज से बहिष्कृत भी होना पड़ा, परन्तु वे अपने इरादों में अडिग रहे और अपनी अंतिम श्वास तक जगत कल्याण के लिए जीते रहे। भक्तिकाल में जन्म लेकर उन्होंने ऐसी अद्भुत रचनाएं की, कि वे अमर हो गए। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव मूल्यों की रक्षा और मानव सेवा में व्यतीत कर दिया। वे शुरू से समाज में प्रचलित पाखंडों, कुरीतियों, अंधविश्वास, धर्म के नाम पर होने वाले अत्याचारों का खंडन और विरोध करते थे और शायद यही वजह है, की इन्होंने निराकार ब्रह्म की उपासना की।

संतों ने कहा कि कबीर दास के भजन और दोहे आज भी घर-घर में बजाये जाते हैं और यह प्रदर्शित करता है कि वे अपने आप में एक बहुत बड़े महात्मा थे। उनका मानना यह था कि सब जाति, धर्म एक है और हम सबके अंदर खुदा या भगवन का वास है, इसलिए स्वयं के विचार शुद्ध रखो, यही सबसे बड़ी भक्ति है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रकाश यादव, आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज अध्यक्ष रघुवीर सेवता, सरपंच हौसी लाल, युवना हिरवानी साहू भी मौजूद रहे। 
 


अन्य पोस्ट