राजनांदगांव

कवि को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
27-Apr-2023 3:39 PM
कवि को पुण्यतिथि  पर दी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 27 अप्रैल। साकेत साहित्य परिषद सुरगी के बैनर तले गीतकार, कवि स्व. नंद कुमार साहू की द्वितीय पुण्यतिथि पर ग्राम मोखला में उनके परिवार द्वारा ‘सुरता नंद कुमार साहू’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख व अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू ने की। विशिष्ट अतिथि तुकज साहू, गिरधर लाल निषाद, निर्मला साहू, वासुदेव साहू, महेन्द्र कुमार बघेल, ग्वाला प्रसाद यादव शामिल रहे। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने नंदकुमार साहू को एक प्रतिभा संपन्न कलाकार एवं साहित्यकार निरूपित करते अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. नंदकुमार साहू की पत्नी लता साहू को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। 

अध्यक्षता करते कुबेर सिंह साहू ने कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। एक सफल उद्घोषक के साथ ही अच्छे गीतकार एवं गायक थे। 
इस दौरान तुकज साहू, गिरधर लाल निषाद, महेंद्र कुमार बघेल, रोशन लाल साहू, नंदकिशोर साव, फागूदास कोसले, एमआर साहू, आनंद राम सार्वा, लखन लाल साहू, वासुदेव साहू, कुलेश्वर दास साहू, ग्वाला प्रसाद यादव, कैलाश साहू, भूखन वर्मा, पवन यादव, बलराम सिन्हा डॉ. प्रकाश साहू, हितेश कुमार साहू ने अपने-अपने विचार रखते श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर कृषलाल साहू, सोहद्रा साहू, लता साहू, डॉ. प्रकाश साहू, हेमा साहू, वेदप्रकाश साहू, कामिनी साहू, मनसुख साहू, लक्ष्मीनाथ साहू, हितेश कुमार साहू, प्रेमा साहू, चांदनी, याचना, संतूराम कलिहारी, जितेंद्र साहू, खुमेश साहू समेत अन्य लोग शामिल थे। कार्य्रकम का संचालन ओमप्रकाश साहू और आभार प्रदर्शन लखन लाल साहू ने व्यक्त किया। 


अन्य पोस्ट