राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार एवं छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कांग्रेस वक्ता चयन अभियान हेतु 22 से 30 अप्रैल तक चला रही है। जिसके अंतर्गत बुधवार को राजनांदगांव जिले में वक्ता चयन के प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव पहुंचकर कांग्रेस के वक्ता बनने इच्छुक प्रतिभागियों से उनकी वाकपटुता एवं अपनी बातों के प्रस्तुतिकरण सहित अन्य बारीकियों से रूबरू हुए।
कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि वक्ता चयन कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन करते जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने वक्ता चयन के उद्देश्य से उपस्थित कांग्रेसजनों को अवगत कराते प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला से कांग्रेस पदाधिकारियों का परिचय कराया। तत्पश्चात पार्टी के आंतरिक साक्षात्कार के रूप में चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
सर्वप्रथम वक्ता बनने इच्छुक कांग्रेसजनों ने अपनी अभिव्यक्ति और पार्टी द्वारा निर्धारित विषय सूची के अनुसार अपनी बातों को रखा। सभी से व्यक्तिगत रूबरू होने के पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजनांदगांव प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि वक्ता कांग्रेस के मुखपात्र होते हैं, और उन्हें विषयों की जानकारी के साथ-साथ अपनी पार्टी की रीति-नीति सिद्धांत पर चलते संगठन की जिम्मेदारी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाकर जहां हितग्राहियों को लाभ दिलाना है। वहीं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते विरोधियों के झूठ फरेब अफवाह का मुंहतोड़ जवाब भी देने का कार्य कांग्रेस पार्टी की ओर से वक्ता को करना होता है।
पार्टी के आयोजित सभा, कार्यक्रम में पार्टी की ओर से अपनी बात भी रखने प्रदेश कांग्रेस कमेटी योग्य वक्ताओं के चयन के लिए यह अभियान प्रारंभ किया है। वक्ता साक्षात्कार के दौरान श्रीकिशन खंडेलवाल, शाहिद भाई, हेमा देशमुख, नवाज भाई, सुदेश देशमुख, गोवर्धन देशमुख सहित अन्य लोग शामिल थे।