राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल। दुर्ग में विगत दिनों छत्तीसगढ़ी स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बजरंग व्यायाम शाला के खुशीकांत साहू ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेडल जीता।
व्यायाम शाला के कोच घनश्याम श्रीरंगे ने बताया कि दुर्ग में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में खुशीकांत साहू ने स्काट में 120 केजी बेंच प्रेस में 105 केजी डेडलिफ्ट में 170 केजी वजन उठाकर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनके बेहतर प्रदर्शन पर शहर जिला कांग्रेस के दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने उन्हें व्यायाम शाला में पुन: मेडल पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर बधाई देते उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर व्यायाम शाला के कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल, अतुल साकुरे, आयुष जैन, अभिषेक गिरिपुंजे, राजा खान, प्रथम झूलन, हर्ष यादव, भावेश साहू ने खुशीकांत को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।