राजनांदगांव

मवेशी तस्करी, 3 पकड़ाए
27-Apr-2023 3:00 PM
मवेशी तस्करी, 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 अप्रैल। ढाई दर्जन मवेशियों को बिना चारा-पानी ठंूस-ठूंसकर परिवहन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार कर कार्रवाई की। जब्त मवेशियों को सुरक्षार्थ रखने गौशाला भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एसपी वाई. अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक खोमन सिंह भंडारी थाना चिल्हाटी के निर्देश पर चेकिंग के दौरान थाना चौक मेन रोड चिल्हाटी पर एक वाहन में अवैध रूप से 29 मवेशी बछड़ा को बिना चारा-पानी के ठूस-ठूस कर ले जाते पाए जाने पर आरोपी शेख समद  (42) एवं विकास डिसुजा (35) नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में एवं जब्त मवेशियों को सुरक्षार्थ हेतु गौशाला भेजा गया।


अन्य पोस्ट