राजनांदगांव

रोजगार कार्यालय घेराव के पूर्व भाजयुमो ने की नारेबाजी
27-Apr-2023 2:57 PM
रोजगार कार्यालय घेराव के पूर्व भाजयुमो ने की नारेबाजी

प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर बोला हल्ला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 अप्रैल। प्रदेश में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर छल करने और बेरोजगारी भत्ते के नियमों में शिथिलीकरण को लेकर भाजयुमो ने गुरुवार को रोजगार कार्यालय का घेराव के पूर्व महावीर चौक में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग करते कहा कि वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह  2500 रुपए देने का वादा किया गया था। उस समय किसी प्रकार के नियमों की जानकारी नहीं दी गई थी।

इस घोषणा के प्रलोभन में युवाओं ने सरकार पर भरोसा कर आपकी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, किन्तु सरकार के 4.5 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी बेरोजगारों  को उनका भत्ता नहीं दिया गया है। अब एक अप्रैल 2003 से आपके द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जा रही है, वो भी तमाम तरीकों के उलझन भरे नियमों के साथ जो सरकार की छालावा पूर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

शासन द्वारा घोषित 7 प्रकार की अपात्रता शर्तों के नियमों की उलझनों के कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत युवा बेरोजगारी भत्ते को प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजयुमो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हित में आपसे मांग करते हैं कि सभी नियमों को शिथिल करते प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं को निशर्त बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए। साथ ही युवाओं के 52 माह का बकाया एक लाख 30 हजार रुपए एकमुस्त दिया जाए।

रोजगार कार्यालय घेराव के पूर्व महावीर चौक में  प्रदर्शन के दौरान अन्य नेताओं ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। प्रदर्शन में मोनू बहादुर, मधु बैद, किशुन यदु, आशीष डोगरे, जैनम बैद, सज्जन सिंह ठाकुर, प्रखर श्रीवास्तव, गगन भाई, चिंटू सोनकर, सुमित भाटिया, रावि साहू, आशीष जैन समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट