राजनांदगांव

पुरानी रंजिश भुनाने युवक पर राड से हमला, मौत
27-Apr-2023 11:58 AM
पुरानी रंजिश भुनाने युवक पर राड से हमला, मौत

  अं. चौकी क्षेत्र के पांगरी की घटना  
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के पांगरी में एक पुरानी रंजिश को भुनाते एक युवक ने मोटर साइकिल में सवार युवक पर लोहे की राड़ से हमला कर दिया। घायल हालत में ग्रामीणों की मदद से अं. चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर हालत में राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज में दाखिल होने के बाद उपचारार्थ युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक 26 अप्रैल को दोपहर 01 बजे सिलेश्वर मंडावी अपनी दादी को अस्पताल ले गया था। केसरीटोला वापसी के दौरान पांगरी गांव  के पास एक परिचित से बातचीत करने के लिए सिलेश्वर रूक गया। उसी समय पांगरी के रहने वाले धनऊ सिन्हा ने गांव में रूकने की वजह पूछते हुए गाली-गलौज करते मारपीट शुरू कर दी। 

मारपीट के दौरान सिलेश्वर मंडावी और उसकी दादी रत्नीबाई मोटर साइकिल से गिर गए। इस दौरान धनऊ सिन्हा ने सिलेश्वर मंडावी पर लोहे के राड सिर पर प्रहार कर दिया। लहुलुहान हालत में उसे 112 वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत होने की स्थिति में उसे मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट