राजनांदगांव

माताओं को बच्चों की शिक्षा से जोडऩे अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित
26-Apr-2023 4:33 PM
माताओं को बच्चों की शिक्षा से जोडऩे  अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

 मोहला के स्कूलों में माताओं को किया जा रहा जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 अप्रैल। पढ़ई तिहार के अंतर्गत माताओं को बच्चों की शिक्षा से जोडऩे अंगना मा शिक्षा 3.0 कार्यक्रम का आयोजन मोहला विकासखंड के प्राथमिक शालाओं में मंगलवार को संपन्न हुआ।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार प्राथमिक शालाओं के बच्चों को घर में ही शिक्षा का माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम संचालित हो रहा है। इसके तहत माताओं को घर पर ही अपने बच्चों को किस प्रकार से शिक्षा के मुख्य धारा से जोडऩा है, इसके बारे में बताया जाता है और माताओं का उन्मुखीकरण करके शिक्षा के प्रति उन्हें जागरूक किया जाता है।

डीएमसी सतीश ब्यौहारे ने बताया कि अंगना मा शिक्षा द्वारा स्मार्ट माता के रूप में माताओं को सिखाया जाता है कि किस प्रकार के दैनिक जीवन के कार्यों, घर में रखी वस्तुओं, आसपास के परिवेश इत्यादि से जोडक़र हम अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ सकते हैं।

 पढ़ई तुहर दुआर योजना के तहत अंगना मा शिक्षा 3.0 कार्यक्रम प्रदेश के सभी प्राथमिक शालाओं में किया गया और इसी कड़ी में मोहला के विभिन्न प्राथमिक शाला में समुदाय की मदद से बड़े उत्साह के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के स्त्रोत पर्सन के रूप में मोहला ब्लॉक में प्रमिला यादव प्राथमिक शाला मुंजाल तथा प्रेमलता शर्मा प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा है। कार्यक्रम को संपन्न करने में एबीईओ दरवन बोगा, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक का विशेष योगदान रहा है। आयोजन के लिए मोहला टीम को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंग, कमल कपूर बंजारे, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे ने बधाई प्रेषित की है।


अन्य पोस्ट