राजनांदगांव

समय पर कार्य पूर्ण नहीं, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
24-Apr-2023 3:52 PM
समय पर कार्य पूर्ण नहीं, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर  एस. जयवर्धन ने गत् दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के निर्माण एजेंसियों की बैठक ली। 
बैठक में उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए अभी बेहतर समय है, इसका सही उपयोग करते निर्माण कार्यों में तेजी लाए। उन्होंने एजेंसी द्वारा दिए गए समय-सीमा में कार्यो के पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा एवं गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या एवं बालक छात्रावास को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लाईट, खेल मैदान की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर जयवर्धन ने मुख्यमंत्री के जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किए गए घोषणा स्वीकृति से संबंधित निर्माण कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा और दी गई स्वीकृति के कार्यों को गंभीरता से लें। उन्होंने सीजीएमएससी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उसका लोकार्पण कराकर कार्य प्रारंभ करें। 

उन्होंने कहा कि सडक़ों के निर्माण में उनके लिए तय किए गए टाइम लाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना आरके खरे, एडीबी, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, गृह निर्माण मंडल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के एसडीओ और इंजीनियर उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट