राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल। घर अंदर घुसकर छेडख़ानी और गाली-गलौज कर धमकी देने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस ने 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अप्रैल को रात्रि करीब 9.30 बजे शुभम चंद्राकर ने घर अंदर जबर्दस्ती घुसकर प्रार्थिया को बात नहीं करती हो, किसी और लडक़े से बात करती हो कहकर बुरी नियत से हाथ-बांह को पकडक़र एवं छेडख़ानी किया। बीच-बचाव करने आई उसकी मां को भी धक्का देकर गिरा दिया। जिससे कोहनी में चोंट आई है।
थाना में रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी देकर गंदी-गंदी गाली दिया। इसके पूर्व भी शुभम आते-जाते पीछा कर परेशान किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थिया का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया एवं गवाहों के बयान दर्ज कर विवेचना संबंधित अन्य आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते आरोपी शुभम को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया है। आरोपी शुभम के विरूद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 23 अपै्रैल को 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।