राजनांदगांव

गुरूनानक स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित
23-Apr-2023 3:11 PM
गुरूनानक स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। श्री गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम 96.56 प्रतिशत रहा। जिसमें हायर सेकंडरी की छात्रा प्रथम घटा पांडे, द्वितीय वर्षा जागृत, तृतीय कुमुद साहू एवं हिंदी माध्यम का परीक्षा परिणाम 94.36 प्रतिशत रहा। जिसमें हायर सेकंडरी की छात्रा प्रथम सिमरन साहू, द्वितीय अंजलि देवांगन, तृतीय ट्विंकल यादव रही। शाला प्रबंधक अध्यक्ष जरनैल सिंह भाटिया तथा प्राचार्य योगेश द्विवेदी, उपप्राचार्य जसमीत कौर एवं शिक्षकों ने आगामी कक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने के साथ शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट