राजनांदगांव
.jpeg)
जीवनरेखा अस्पताल की लापरवाही, विवाद पर पुलिस दखल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अप्रैल। स्थानीय स्टेडियम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में एक विवाहिता की मौत से भडक़े परिजनों ने रविवार को हंगामा करते अस्पताल प्रबंधन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। जीवनरेखा अस्पताल में भर्ती विवाहिता की आज सुबह अचानक मौत की खबर से परिवार के लोग सकते में आ गए। इससे भडक़े पति और उसके रिश्तेदारों ने जीवनरेखा अस्पताल में उपचारार्थ विवाहिता का उचित इलाज नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही कमला कॉलेज रोड स्थित एक निजी अस्पताल के डॉ. चेतन साहू पर परिजनों ने कई तरह के आरोप लगाए।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुनिता मानकर को दिमाग में खून के थक्के जमने के चलते डॉ. चेतन साहू के पास इलाज के लिए ले जाया गया। उक्त चिकित्सक ने महिला के पति रामप्रसाद मानकर को जीवनरेखा अस्पताल में भर्ती करने की सलाह देते रिफर किया। शाम लगभग 4 बजे अस्पताल में दाखिल महिला के उचित उपचार की उम्मीद लगाए परिजनों को आज सुबह उनके मौत होने की खबर ने हिलाकर रख दिया। पति और रिश्तेदारों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती के बाद से किसी भी चिकित्सक ने महिला का इलाज नहीं किया। रविवार सुबह अचानक आक्सीजन लेवल घटने और बीपी बढऩे के चलते उसकी तबियत बिगड़ी। चिकित्सकों ने कुछ देर बाद परिजनों को विवाहिता के मृत्यु होने की जानकारी दी। पति और परिजनों ने जीवनरेखा अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही सभी ने काफी देर तक हंगामा भी किया। इस बीच बसंतपुर पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा। परिजनों ने जीवनरेखा अस्पताल प्रबंधन और डॉ. चेतन साहू के विरूद्ध अपराध दर्ज करने की मांग की है।